8.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जाली नोट का कारोबार करने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अनुमंडल क्षेत्र के कोरान सराया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को जाली नोट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है

डुमरांव

. अनुमंडल क्षेत्र के कोरान सराया थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को जाली नोट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार दशहरा के मेले में जाली नोटों के कारोबार करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. उसके निशानदेही पर गुरुवार को एक और युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी देते हुए डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि दशहरा मेले के दौरान एक युवक मुकेश कुमार को जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया गया था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार युवक ने बताया था कि हमको जाली नोट गुड्डू शाह ने दिया है. उस समय गुड्डू शाह पर भी केस दर्ज किया गया था. पुलिस दबीस के कारण गुड्डू शाह ने कोर्ट में जाकर सरेंडर किया. कोर्ट से पुलिस के द्वारा उसको रिमांड पर लिया गया. रिमांड पर लेकर उससे पुलिस के द्वारा पूछताछ की गई तो उसने बताया की हमको मठिला निवासी वीरेंद्र सिंह ने जाली नोट लाकर दिया था. इसके बाद पुलिस ने वीरेंद्र सिंह, पिता बिंदेश्वरी सिंह को मठिला से पूछताछ के लिए पड़कर थाना में लाया गया. पुलिस की पूछताछ करने पर उसने बताया कि हमारे ही द्वारा जाली नोट उसको दिया गया था. इस दौरान एसडीपीओ ने कहा कि मेरा टेक्निकल अनुसंधान बिल्कुल सटीक था, उसने जहां बताया था वो स्थान मेरे अनुसंधान से मैच कर रहा था. उसके अनुसार उस पर भी प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय में भेज दिया गया. इस दौरान एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए कहा कि यह एक बहुत बड़ा जाली नोटों के कारोबार करने का राकेट है. इन लोगों का काफी लंबा नेटवर्क है. हालांकि उन्होंने कहा कि इस गिरोह में और आठ, दस लोग शामिल है. जल्द ही उन लोगों का भी नाम उद्भेदन किया जायेगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel