डुमरांव
. पुराना भोजपुर अंबेडकर महानगर में रामजी राम हत्याकांड मामले में तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. अन्य के लिए छापेमारी जारी है. मिली जानकारी के अनुसार शोभा देवी, पति रामजी राम के द्वारा पांच लोगों पर एफआईआर दर्ज करायी गयी है. मृतक की पत्नी शोभा देवी का कहना है कि मेरे पति रामजी राम ने बुधवार की रात बकरी को मच्छरों से बचाने के लिए अपने दरवाजे पर आग सुलगा कर धुआं किया था. इसी बीच पड़ोसी झलकु राम, पिता लालमुनि राम, प्रमिला देवी, पति लालमुनि राम, लालमुनि राम, पिता रजेशवर राम, साधु राम, पिता रजेशवर राम, धर्मशिला देवी, पति साधु राम ने आकर मेरे पति रामजी को लात, मुक्का से मारकर हत्या कर दी. मृतक की पत्नी का कहना है कि ये लोग बीते तीन-चार दिन पहले से ही जान से मारने की धमकी दे रहे थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दी है कि पूर्व में इन लोगों पर डकैती का केस भी दर्ज है. इधर मृतक की पत्नी शोभा देवी का रो – रोकर बुरा हाल है. उनका कहना है कि इकलौते पुत्र का करोना काल में ही मृत्यु हो गई. तब से लेकर आज तक इसी बकरी के सहारे हम लोग जीवन यापन कर रहे थे. करोना काल में बेटा साथ छोड़ दिया और अब पती की भी हत्या हो गई. सर पर 22 वर्ष की बेटी के बोझ का डर भी सता रहा है. वहीं नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उन्होंने ने बताया कि पुलिस बाकी अभियुक्तों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

