बक्सर
. मंगलवार की अहले सुबह औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिवर गांव में चारों तरफ अफरातफरी का माहौल रहा. पुलिस की वाहनें साइरन बजाते जब पहुंची तो लोगों को पता चला कि गांव में एक ही परिवार के सात लोगों ने विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गए. जिसमें पिता-पुत्र समेत दो लोगों की मौत हो गयी है. आस-पास के लोगों समेत पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटे थे. घटना की जानकारी मिलते ही एसपी शुभम आर्य, सदर डीएसपी गौरव पांडे मृतक कृष्णा सिंह के घर पहुंचे. इस दौरान उनके घर के किचन से जहर की शीशी बरामद की. एसपी शुभम आर्या ने बताया कि मृतक के घर से एक कीटनाशक शीशी बरामद की गयी है. जिसकी जांच की जा रही है. इधर घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा जोर-शोर पर था. मृतक कृष्ण महतो उर्फ किशुन महतो दो भाई हैं. इनके बड़े भाई चंदन महतो अभी दो रोज पहले ही गांव आए थे. ग्रामीणों का कहना है कि चंदन महतो का अपने भाई कृष्ण महतो से जमीन का विवाद चला आ रहा था. ग्रामीणों का कहना है कि हो सकता है कि चंदन ने इसी विवाद को लेकर भोजन में जहरीला पदार्थ मिला दिया हो. हालांकि जिन बीमार पांच लोगों का इलाज चल रहा है उसमें चंदन महतो की एक छह साल की लड़की भी शामिल है. बाकि सभी सदस्य कृष्ण महतो के हैं.मरने वालों में कृष्ण महतो का पांच साल पुत्र अमित कुमार शामिल हैं़ जबकि बीमार लोगों में मृतक कृष्ण कुमार की पत्नी पूजा कुमारी, मृतक की मां 65 वर्षीय प्रेमा देवी, बेटी सुप्रिया कुमारी, अमृता कुमारी और चंदन महतो की पुत्री दीपा कुमारी शामिल हैं. चंदन महतो अपनी पत्नी को दिल्ली में छोड़कर अपने एक पुत्र और एक पुत्री के साथ दो रोज पहले घर आए थे.दो साल पहले आकाशीय बिजली से हुई थी पिता की मौतलोगों की माने तो मृतक कृष्ण महतो के पिता की मौत दो साल पहले गांव में रोड किनारे स्थित आम के पेड़ के नीचे आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी थी. वही कृष्ण महतो के एक छोटे भाई की मौत भी उसी आम के पेड़ से गिरकर हो गयी थी. फिलहाल इस घटना के बाद मृतक कृष्ण महतो और उनके पुत्र की मौत के बाद घर का चिराग ही मिट गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

