नावानगर
. सोनवर्षा थाना के इकिल गांव के पास एक मुर्गा लदी पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरी. हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और मुर्गों को लूटने की होड़ मच गई. लोग पिकअप के क्षतिग्रस्त हिस्से को खोलकर मुर्गों को उठाकर ले जाने लगे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पिकअप वाहन मलियाबाग की ओर से मुर्गा लादकर आरा की ओर जा रही थी. इकिल गांव के पास मोड़ पर चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वाहन खाई में पलट गया. हादसे में ड्राइवर और खलासी को हल्की चोटें आईं, जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में कराया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

