धनसोई. स्थानीय थाना परिसर में शस्त्र सत्यापन का कार्य किया गया. आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर रखते हुए स्थानीय प्रशासन ने क्षेत्र के सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को नोटिस जारी कर सूचना दे दी है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट सह राजपुर अंचलाधिकारी डा शोभरानी की मौजूदगी में 22 आग्नेय शस्त्रों का सत्यापन किया गया. जो आगामी 27 जून तक चलेगा. आने वाले दिनों में बाकी बचे शस्त्रों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा. इस दौरान अपनी अपनी शस्त्रों के साथ अनुज्ञप्ति धारक मौजूद रहे. थानाध्यक्ष ने साफ कहा कि भौतिक सत्यापन नहीं करने वालों शस्त्र धारकों पर कानूनी रूप से कार्रवाई किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

