डुमरांव .
इन दिनों से तेज धूप से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. जिसके चलते धूप निकलने से पहले सुबह होते हीं लोगों को अपने काम को लेकर अपने गंतव्य स्थान पर निकलना पड़ रहा है. सोमवार को तापमान 37 डीग्री पर बना रहा. लोगों ने बताया कि इन दिनों हो रहे तेज धूप के बीच सुबह 10 बजे के बाद चिलचिलाती धूप का असर होने से परेशानी ज्यादा बढ़ गयी है. जिसके चलते लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि रविवार के दिन दिनभर धूप और पछुआ हवा के साथ लू का असर बना रहा, जब कि सोमवार को पूर्वा हवा होने से लूं का असर नहीं दिखा, फिर भी तेज धूप के कारण लोग अपने घरों से अपने चेहरे और शरीर को ढक कर बाहर निकल रहे हैं, लोगों का कहना है कि अभी से ही गर्मी का असर दिखने लगा है, घरों में पंखे, कुलर चलाया जा रहे हैं मार्च महिने में ही गर्मी का यह हाल है तो अभी तो पूरा गर्मी का मौसम बाकी है. जिसके चलते सुबह 11 के बाद ग्रामीण सड़कों पर वाहनों तथा लोगों का आवागमन कम होने लगा है. लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से गर्मी का असर ज्यादा हो रहा है, तेज धूप और पूरे दिन तेज धूप के बीच बाहर निकलने पर ऐसा लग रहा है कि मानो बदन झुलस जाएगा. तेज धूप के कारण दोपहर 12 से 3 बजे तक सड़कों पर आवागमन कम दिख रहा है. सड़कें सुनसान हो जा रही हैं. शाम करीब 4 बजे के बाद ही लोगों का आवागमन देखने को मिल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है