बक्सर. नगर में ऑटो एवं इ-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन ने तीन साल पहले कदम उठाया. जिसके तहत नगर में संचालित ऑटो एवं इ-रिक्शा का नगर में दूरी के हिसाब से भाड़ा तय तो कर दिया गया, मगर प्रशासन द्वारा तय किये गये भाड़े का नगर समेत जिले में कहीं पालन नहीं हो रहा है. जिसे लेकर ऑटो एवं इ-रिक्शा चालकों के साथ आम यात्रियों को किराये को लेकर तू-तू मैं-मै होना आम बात हो गयी है. नगर में संचालित हो रहे ऑटो एवं ई-रिक्सा परिवहन विभाग से निर्धारित किये गये किराये को नहीं मानते हैं. जिला प्रशासन द्वारा तय किराया को दरकिनार कर मनमाना किराया वसूल किया जा रहा है. मनमाना किराया के वसूली के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड रहा है. भाड़े को लेकर नगर में ऑटो चालकों के साथ यात्रियों का हो-हल्ला होते रहा है. प्रशासन से निर्धारित ऑटो भाड़ा से ज्यादा की वसूली ऑटो चालकों द्वारा किया जा रहा है. वे प्रशासन से निर्धारित दर से दोगुना से भी ज्यादा की वसूली कर रहे हैं. पुलिस चौकी से स्टेशन आने पर 10 रुपये लिया जाता है. वहीं प्रशासनिक अधिकारियों की माने तो ऑटो की निर्धारित नई दर का ऑटो चालकों से शीघ्र अनुपालन कराया जायेगा. इसकी तैयारी व रूपरेखा तैयार कर ली गयी है. चौक चौराहों पर भाड़े का सूची तालिका लगाया जायेगा. जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं हो सके.
ऑटो रिक्शा के लिए निर्धारित किया गया किराया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

