बक्सर. राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन नयी दिल्ली, भारत सरकार एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर ”रेड रन 2025”का आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को बक्सर जिले में जिला स्तरीय ”रेड रन मैराथन” का आयोजन जेल रोड बक्सर में बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ. इस आयोजन की अगुवाई एमभी कॉलेज, बक्सर के प्रोफेसर एवं जिला नोडल पदाधिकारी डॉ. रास बिहारी शर्मा ने की. मैराथन का शुभारंभ एमभी कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ. अरविंद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया. जिसमें बक्सर के पांच प्रमुख कॉलेजों के 17 से 25 वर्ष के युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में पहले बालकों की दौड़ और फिर बालिकाओं की दौड़ कराई गई. दोनों वर्गों में शीर्ष पांच प्रतिभागियों का चयन किया गया. इनमें से टॉप तीन लड़के और टॉप तीन लड़कियों को आगामी 30 अगस्त को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

