बक्सर
. जिला के कृष्णब्रह्म थाना के कठार गांव में गुप्त सूचना के आधार पर अवैध आरा मिल पर जिला पर्यावरण समिति एवं वन प्रमंडल पदाधिकारी भोजपुर के दिशा-निर्देश पर रेंजर सुरेश कुमार ने कारवाई की. जब्ती की कार्रवाई के क्रम में बक्सर, आरा एवं पीरो रेंज की संयुक्त टीम के द्वारा स्थानीय थाना की मदद से धावा बोला गया तथा बिहार काष्ठ चिरान (विनियमन) अधि० 1990 और भारतीय वन अधिनियम-1927 के उल्लंघन के आरोप में वनवाद दर्ज कराया गया. कार्रवाई के संबंध में रेंज सुरेश कुमार ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति, बक्सर के दिशा निर्देश के आलोक में अवैध आरा मिल पर जब्ती की कार्रवाई की गई हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है