बक्सर. सदर प्रखंड स्थित कल्याण भवन के सभागार में बुधवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए पंचायत में कैंप लगाकर लाभुकों का आवेदन लिया जायेगा. जिसको लेकर प्रखंड स्तरीय, व पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को एक दिवसीय कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे ने बताया कि सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि अपने अपने विभाग से संबंधित संचालित योजनाओं को पंचायतों में शिविर लगाकर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के विकास के लिए पहल किया जायेगा. शिविर में अनुसूचित जाति तक विकासात्मक कार्य पहुंच की जानकारी से लेकर वंचितों से आवेदन एकत्र किया जायेगा. शिविर में बिजली, स्वास्थ्य, आयुष्मान कार्ड बनाने सहित कई विभागों का स्टॉल लगाया जायेेगा. शिविर में ऑन द स्पॉट मामले भी सुलझाया जायेंगे. बिहार महादलित विकास मिशन के तहत समुदाय के समग्र विकास के लिए एससी-एसटी टोले में विकास शिविर आयोजित किया जायेगा. ताकि वंचित लोगों के पास सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सकें. उसी को लेकर प्रखंड में सभी पदाधिकारी व पंचायत स्तरीय कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह, प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी विकास कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनसेवक अनिल कुमार, पंचायत सेवक कुंदन कुमार, सुमित कुमार, नंदकिशोर कुमार, चंद्रमा, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक शामिल रहे. 19 अप्रैल से विकास शिविर की होगी शुरुआत : बीडीओ डुमरांव. बुधवार को प्रखंड प्रौद्योगिकी केंद्र के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय की अध्यक्षता में अनु जाति, अनु जन जाति विकास शिविर का कार्यशाला आयोजित करने को लेकर बैठक की गयी. बैठक में सभी विभागों के पदाधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. इसकी जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत कार्य योजना को लेकर योजना तैयार कर ली गयी है. जहां 19 अप्रैल से विकास शिविर आयोजन की शुरुआत की जायेगी. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में जहां छोटे-बड़े अनु जाति एवं अनु जनजाति टोले अवस्थित हैं. उन टोलों में आधारभूत संरचना के विकास सहित अनु जाति एवं अनु जनजाति परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करना सरकार की प्राथमिकता रही है. अनु जाति एवं अनु जनजाति परिवारों को सरकारी योजनाओं के लाभ से आच्छादित करने के लिए अनु जाति एवं अनु जनजाति विशेष विकास शिविर आयोजित किया जाना है. शिविर का आयोजन प्रत्येक अनु जाति एवं अनु जनजाति टोलों में किया जाना है. इस शिविर में सरकार के सभी प्रमुख विभागों की सहभागिता एवं उनसे जुड़े योजनाओं का लाभ अनु जाति एवं अनु जनजाति परिवारों को दिलाया जाना लक्षित है. शिविर एवं उसके पूर्व निम्न योजनाओं से टोलों में नियमानुसार आच्छादन किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

