23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष बने ओमप्रकाश

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के 23वें राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन दो और सम्मेलनों का आयोजन साथ-साथ किया गया

बक्सर. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के 23वें राज्य सम्मेलन के अंतिम दिन दो और सम्मेलनों का आयोजन साथ-साथ किया गया. ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट जिला शाखा बक्सर का चौथा जिला सम्मेलन तथा महासंघ गोप गुट जिला शाखा बक्सर का 11वां जिला सम्मेलन भी इस दौरान संपन्न कराया गया. ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट जिला इकाई का चुनाव संघ के सम्मानित अध्यक्ष सूर्यवंशी सिंह के देखरेख में संपन्न हुआ, जबकि महासंघ गोप गुट जिला शाखा इकाई का चुनाव महासंघ के राज्य अध्यक्ष निरंजन कुमार सिन्हा तथा महासचिव प्रेमचंद कुमार सिन्हा के निगरानी में संपन्न हुआ. ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ जिला इकाई बक्सर के अध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्ष की जिम्मेवारी प्रेमचंद चक्रवर्ती को तथा सचिव पद की जिम्मेवारी ओम प्रकाश कुमार को सौंपी गई. उपाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद साह फैसल, सुरेंद्र सिंह, जयप्रकाश कुमार, हरे कृष्णा सिंह, मोहन राय, जिला सचिव ओमप्रकाश कुमार, संयुक्त सचिव के रूप में लव कुश सिंह, धर्मेंद्र कुमार चंचल, कौशल कुमार, रामचंद्र रजक, उपेंद्र यादव तथा कोषाध्यक्ष की जिम्मेवारी मनलाल यादव को सर्वसम्मति से सौंपा गया. बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट जिला इकाई बक्सर के लिए मुख्य संरक्षक मो. नसीम अहमद, संरक्षक रविन्द्र नाथ पाठक, अध्यक्ष धर्मदेव तिवारी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कुमार, उपाध्यक्ष उमा शंकर मिश्र, जगदम्बा पासवान, दिनेश कुमार यादव, विनोद कुमार राकेश, जितेन्द्र कुमार पासवान, जिला सचिव महेंद्र प्रसाद, संयुक्त सचिव लवकुश सिंह, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह, दीपक कुमार रज्जक, दीनानाथ सिंह, सरिता कुमारी, कोषाध्यक्ष प्रेम चन्द चक्रवर्ती, संघर्ष कोष परिषद के अध्यक्ष नागेन्द्र राम, सचिव सुरेश सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव तथा मिडिया प्रभारी के रूप में अशोक कुमार सिंह सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित हुए. निर्वाचित पदधारकों को अंग वस्त्र, गमछा, बुके फुल माला से सम्मानित कर उनका स्वागत किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel