बक्सर. शहर के सिविल लाइंस स्थित जंगल विलास कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर विवाद गहरा गया है. जिसे सुलझाने को लेकर बुधवार को प्रशासनिक अमला सदलबल वहां पहुंचा था. लेकिन घंटों मशक्कत के बावजूद तनाव बना हुआ है. विवाद का कारण मजार सह कब्रिस्तान की बाउंड्री वॉल व बगल से गुजर रही सड़क को लेकर है. इस संबंध में स्थानीय निवासी व अधिवक्ता अशोक कुमार पांडेय द्वारा सदर अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया है. जिसमें कहा गया है कि सड़क की जमीन को अतिक्रमित कर कब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर नींव की खुदाई की जा रही है. ऐसे में सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए. जबकि वक्फ बोर्ड का कहना है कि नींव की खुदाई कब्रिस्तान की जमीन में की गई है और बाउंड्री वॉल अपने पुराने जगह पर बरकरार है. विवाद की सूचना के बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गौरव कुमार व टाउन थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल किए. इस संबंध में एसडीओ का कहना था कि जमीन के कागजात के अनुसार एक तरफ रैयती जमीन है, जबकि दूसरी ओर कब्रिस्तान की जमीन है. कुछ लोगों द्वारा सड़क को अतिक्रमण कर रास्ते को संकरा बना दिया गया है और कब्रिस्तान की जमीन में रास्ता की मांग की जा रही है. कब्रिस्तान की घेराबंदी के लिए खुदाई पुरानी बाउंड्री वॉल की सीमा पर ही की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रशासन नियमानुसार कार्रवाई कर मामले को जल्द ही सुलझा लेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

