10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लैग मार्च में पुलिस प्रशासन ने दिखायी अपनी ताकत, गलत करने वालों की खैर नहीं

विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च के तहत पुलिस प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में ग्रामीणों व मतदाताओं को अपनी ताकत का एहसास कराया.

डुमरांव. विधानसभा चुनाव को देखते हुए फ्लैग मार्च के तहत पुलिस प्रशासन ने शहरी क्षेत्रों में ग्रामीणों व मतदाताओं को अपनी ताकत का एहसास कराया. गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को एसडीपीओ पोलत्स कुमार व थानाध्यक्ष संजय सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चुनाव के दौरान कोई भी उपद्रवी या असमाजिक तत्व कोई गड़बड़ी करने की कोशिश करेगा तो उसकी खैर नहीं. मतदाताओं से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन उनकी रक्षा के लिए हरसमय खड़ा है. मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केंद्र पर जाए और बिना किसी की दबाव में आए अपना वोट करें. इस दौरान शहरी क्षेत्रों में भारी संख्या में स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बल के जवान एरिया डोमिनेशन में शामिल थे. नया भोजपुर थाना पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च प्रतिनिधि, डुमरांव आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च किया. मौके पर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, सीआरपीएफ के ओसी एफ 111 सरोज कुमार, एसआई सुमन कुमार, एसआई श्रीराम ठाकुर, एएसआई मोहम्मद शाहिद समेत दर्जनों जवान शामिल रहे. बलों ने नवाडेरा, गोपालडेरा, प्रताप सागर और आसपास के क्षेत्रों में पैदल एवं वाहन दल के साथ भ्रमण किया. इस दौरान लोगों से शांतिपूर्ण मतदान की अपील की गई और अफवाहों से दूर रहने का संदेश दिया गया. इस फ्लैग मार्च का उद्देश्य चुनाव से पूर्व सुरक्षा की समीक्षा और जनता में विश्वास कायम करना है. आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा तथा किसी भी तरह की लापरवाही या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. ‎उन्होंने चेतावनी दी कि माहौल बिगाड़ने या सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी. पुलिस और प्रशासन आचार संहिता के नियमों का अनुपालन कराने को लेकर चौबीसों घंटे सक्रिय मोड में है. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी करने वाले सामाजिक तत्वों को बक्सा नहीं जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel