कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत अरक पुल के पास सोमवार की शाम एक वृद्ध व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव झाड़ियों में पड़ा मिला, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष के आसपास आंकी जा रही है, लेकिन उसकी शिनाख्त अब तक नहीं हो सकी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वृद्ध की मौत किन परिस्थितियों में हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों में पहचान व अन्य पहलुओं की जांच कर रही है. वह स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हैं, जबकि पुलिस हर संभावित एंगल से जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है