बक्सर. रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत थनुआ गांव में रविवार की रात शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में जिले के एक शिक्षक की जान चली गयी. मृतक नंदन कुमार सिंह इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चिलहर निवासी स्व विजय बहादुर सिंह के पुत्र थे. जो अपने छोटे भाई चंदन कुमार गौतम के साथ ममेरी बहन के शादी समारोह में शिरकत करने के लिए अपने ननिहाल थनुआ गये थे. जहां जयमाल के दौरान हो रही गोलीबारी में उन्हें गोली लगने से उनकी मौत हो गयी. मौत की सूचना जंगल में आग की तरह फैली और उनके गांव चिलहर में मातम पसर गया. घर से महिलाओं की चित्कार सर्द रात के सन्नाटा को चिरते हुए गांव में फैल गया. यह सुन ग्रामीण दौड़े-भागे उनके घर पहुंचे और अचानक हुई इस घटना से सन्न रह गये. महिलाओं का करुण रुदन सुन सभी का दिल फट जा रहा था. किसी को यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर किस शब्द से उन्हें ढांढस बंधाया जाए. नंदन सिंह जिले के इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर सीआरसी के बिशनपुरा मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे. उनके पिता स्व विजय बहादुर सिंह भी कैथना हाइस्कूल में शिक्षक थे. उनकी पत्नी श्वेता कुमारी चिलहर स्कूल में एवं छोटा भाई चंदन कुमार गौतम इंदौर विद्यालय में शिक्षक हैं. इस तरह नंदन सिंह का पूरा फेमिली शिक्षक परिवार के रूप में जाना जाता है. पत्नी व दो संतान समेत भरापूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं नंदन : नंदन सिंह अपने पीछे पत्नी श्वेता कुमारी एवं एक बेटी व एक बेटा समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. मृतक नंदन के चचेरा भाई सोनू कुमार सिंह ने बताया कि 22 वर्ष की उनकी बेटी शालू कुमारी इलाहाबाद रहकर पढ़ती है और सिविल सर्विसेज की तैयारी करती है, जबकि 20 साल का पुत्र सौरभ कुमार सिंह बिहार के औरंगाबाद स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज का छात्र है. एकलौते बेटे सौरभ ने दिया मुखाग्नि : मृतक नंदन सिंह का सोमवार की देर शाम बक्सर के चरित्रवन स्थित श्मशानघाट पर दाह-संस्कार किया गया. परिजनों की भीड़ के बीच उनके एकलौता बेटा सौरभ ने पिता को मुखाग्नि दे फफक पड़ा. पुत्र की आंखों से निकल रहे आंसूओं की बाढ़ थम नहीं रही थी. ढांढस बंधाने में लगे नाते-रिश्तेदार उसे संभालने में लगे थे, लेकिन खुद भी आंसू बहाने से नहीं रोक पा रहे थे. वहां का माहौल इतना गमगीन था कि हर कोई का कलेजा फट रहा था. साथी के निधन से शिक्षा जगत में शोक : जिले के इटाढ़ी प्रखंड के इंदौर सी आर सी के मिडिल स्कूल बिशनपुरा के प्रधानाध्यापक नंदन सिंह की मौत हो गयी. यह सूचना मिलते ही शिक्षा जगत में शोक छा गया और हर शिक्षक स्तब्ध रहे गये. बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष केडी सिंह, उपाध्यक्ष जितेंद्र राम, इटाढी प्रखंड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, सचिव राजेश सिंह, जिला सचिव राघवेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी जयप्रकाश सिंह, ब्रजनंदन सिंह, कोषाध्यक्ष रामचंद्र यादव, सुभाष पासवान व रामकेश्वर खरवार समेत अन्य शिक्षकों ने उनके आकस्मिक निधन पर गहरा शोक संवेदना व्यक्त करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने और इस मुसीबत की घड़ी में परिजनों को सहन शक्ति देने की प्रार्थना की है. शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके द्वारा कहा गया है कि वे बहुत ही मिलनसार नेक दिल इंसान थे. वे शिक्षक समाज के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते थे. एक संघर्षशील साथी को शिक्षक समाज खो दिया है. जिसकी कमी सदैव महसूस होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

