राजपुर
. थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में 25 वर्षीय महिला पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. जिसकी पहचान कंचन देवी पति धर्मेंद्र राजभर के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार यह महिला देर रात अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ खाना खाकर हंसी-खुशी बात कर रही थी. इसके बाद अपने घर में तीन बच्चों के अलावा 16 वर्षीय छोटी बहन के साथ एक ही कमरे में सो रहे थे. देर रात सुनसान होने पर उसने दुपट्टे का फंदा बनाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. शुक्रवार की सुबह जब उसकी बहन की नींद खुली तो पंखे से लटकता देख चिल्लाने लगी. चीखने चिल्लाने की आवाज सुन बच्चे भी जग गए. परिवार के अन्य सदस्य भी आकर जब देखे तो उसकी मौत हो चुकी थी. जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया. एसएफएल की टीम भी पहुंचकर गहन जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. घटना की खबर आग की तरफ फैलते ही काफी की तादाद में ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. यह घटना लोगों में काफी चर्चा का विषय बन गया. सभी लोगों के जुबान पर एक ही बात थी कि जब इस महिला का किसी व्यक्ति के साथ कोई विवाद नहीं था तो आखिर उसने आत्महत्या क्यों किया? परिजनों ने बताया कि इसका पति धर्मेंद्र राजभर परिवार की रोजी-रोटी चलाने के लिए वह चेन्नई में रहकर किसी निजी कंपनी में काम करता है. घटना के बाद वह भी अपने गांव के लिए रवाना हो गया है.यह महिला अपने बच्चों के साथ विगत कई महीनो से अलग रह रही थी. मां ने कहा शाम को बेटी से हुई थी बातघटना की खबर मिलते ही बदहवास बेटी के घर बक्सर के सोंधिला गांव निवासी इसकी मां एवं पिता रोहित राजभर भी अपने रिश्तेदारों के साथ पहुंच गए.जहां रोते हुए मां ने कहा कि मेरी बेटी ठीक से रह रही थी. इसे कोई परेशानी नहीं थी. गुरुवार की शाम को फोन से इससे बातचीत हुई थी. उस समय भी इसने बताया कि मुझे कोई परेशानी नहीं है. फिर आखिर इसने ऐसा कदम क्यों उठाया. अब उनके चले जाने के बाद इनकी तीन छोटी बेटियों की परवरिश कौन करेगा ? थानाध्यक्ष ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का लगता है. ऐसा प्रतीत होता है कि पारिवारिक कलह से ही इसने ऐसा कदम उठाया होगा. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. इस मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

