ब्रह्मपुर. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से चलायी जा रही राज्यव्यापी राजस्व महाभियान के तहत लोगों को जमीन से जुड़े दस्तावेजों में सुधार, उत्तराधिकार नामांतरण, बंटवारा नामांतरण और छूटी हुई जमाबंदियों को ऑनलाइन करने की सुविधा उनके घर तक दी जा रही है. लेकिन इस महाअभियान पर विभाग के कर्मी ही पलीता लगाने पर तुले हुए हैं. मामला बुधवार की है. राजस्व महाअभियान जमाबंदी वितरण के लिए अंचल के सभी पंचायतों में जीविका दीदी पूरे दिन बैठी रही लेकिन जमाबंदी प्रपत्र कागजात को लेकर कोई भी कर्मचारी किसी भी पंचायतों में नहीं पहुंचे. जबकि विभाग ने बैठक कर बुधवार को जीविका दीदियों को अपने अपने पंचायतों में रहने का आदेश दिया गया था ताकि प्रपत्र वितरण करने में सहयोग मिल सकें. लेकिन कर्मियों के लापरवाही से बुधवार को 30 हजार जमाबंदी प्रपत्र वितरण करने का लक्ष्य अधूरा रह गया. दोपहर तक किसी भी कर्मचारी की नहीं पहुंचने से जीविका दीदी वापस लौट गयी. जीविका समूह के अध्यक्ष द्वारा बीडीओ से आपत्ति दर्ज कराई, जहां कर्मियों के नहीं पहुंचने पर आश्चर्य व्यक्त किया व वरीय अधिकारी को सूचना देने की बात कही. जमाबंदी प्रपत्र वितरण में बिचौलिए का दबदबा जिन बिचौलिए के कारण रैयतों को जमीन संबंधित कार्य कराने के लिए अंचल कार्यालयों का चक्कर काटना पड़ता है, उन्हीं का दबदबा इस महाभियान में दिखाई दे रहा है. कर्मचारी गांव में पहुंच कर वितरण करने के बजाय मुखिया व वार्डों को सारे कागजात देकर कर्मी अपना पिंड छुड़ा लिये है. पंचायतों में सारे जमाबंदी प्रपत्र अब प्रतिनिधि व बिचौलिए के भरोसे वितरण हो रहा है. पंचायतों के रैयत अंचल कार्यालय का चक्कर लगा रहे. सर्वे का काम शुरू होते ही प्रखंड क्षेत्र के दलाल सक्रिय हो गए हैं. इन दिनों अंचल में कर्मियों से ज्यादा दलाल व बिचौलिये नजर आ रहे हैं जो जमीन मालिकों से मनमानी राशि लेकर भूमि सर्वे के लिए सुलभ रास्ता बता रहे हैं. लोग चाहते हैं कि कम से कम समय में उन्हें संबंधित कागजात मिल जाए और सर्वे आसान तरीके से हो जाए. संबंधित कार्यालय के कर्मी इन दिनों एक से दो लोग अपनी सहायता के लिए रखे हुए हैं जो रसीद कटवाने, म्यूटेशन करवाने और वंशावली बनाने के लिए रैयतों से पैसे की उगाही कर रहे हैं. इस संबंध में ब्रह्मपुर सीओ के मोबाइल पर फोन किया गया, मगर उन्होंने रिसीव नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

