बक्सर
. उत्थान मंच ने नप के इओ को एक ज्ञापन देकर खुले में मांस पर बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाया है. डीएम को दिये गये ज्ञापन में कहा गया है कि बक्सर एक धार्मिक, एतिहासिक व पौराणिक नगरी हैं. बक्सर नगर अपने धार्मिक मान्यताओं को लेकर वेदों व पुराणों के पन्नों में दर्ज है. यह नगर भगवान वामन की जन्म स्थली, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की शिक्षस्थली, कर्म स्थली, महर्षि विश्वामित्र की तप स्थली व माता अहिल्या की उद्धार स्थली है. इसके अलावा विभिन्न अवसरों पर गंगा स्नान के लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं. एसे पवित्र धार्मिक स्थल के चौक चौराहों पर खुलेआम मीट, मुर्गा, मछली दुकान खोलकर बिक्री करना नियम के विरुद्ध है. यह कतई उचित नहीं है. इस पर प्रतिबंध लगाया जाए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

