15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीस सूत्री की बैठक में नल जल व सफाई के मुद्दे पर सदस्यों ने उठाया सवाल

प्रखंड कार्यालय सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह एवं संचालन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की.

राजपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष फुटूचन्द सिंह एवं संचालन बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने की. बैठक में कई विभागों के अधिकारी नहीं पहुंचे. जिस पर सदस्यों ने नाराजगी जतायी. सदस्यों ने नल जल योजना पर खर्च एवं पीएचडी के तहत नल जल योजना में प्रगति की समीक्षा की जिनके द्वारा बताया गया कि सदस्यों के द्वारा पिछली बार गांव में खराब पड़े चापाकल या नल जल की शिकायत मिली थी. उसमें से लगभग सभी जगह पर मरम्मत कर दिया गया है. कुछ अन्य जगहों पर अभी भी इसकी समस्या है. जिसको शीघ्र ही दुरुस्त करने के लिए विभागीय अधिकारी ने इसका आश्वासन दिया. पिछले कई सप्ताह से पंचायत में स्वच्छता मिशन के तहत साफ-सफाई नहीं की जा रही है. सभी पंचायत में स्वच्छता कर्मी भी बहाल किए गए हैं. पिछले दिनों कुछ समस्या की वजह से कर्मियों ने सफाई नहीं किया था. विगत कई दिनों से सफाई नहीं होने पर इस पर भी सवाल उठाया की सभी पंचायत में कचरा का उठाव होना चाहिए. इसके साथ ही अधिकारियों ने सुझाव दिया कि जिन पंचायतों में कचरा का उठाव हो रहा है. वहां उसके मेंटेनेंस कार्य को लेकर लगने वाले स्वच्छता शुल्क के लिए भी जागरूक करना अनिवार्य है. विगत तीन सप्ताह से बिजली आपूर्ति सेवा गड़बड़ होने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जतायी. सदस्यों का कहना था कि ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित बिजली सप्लाई करने के लिए तियरा एवं राजपुर जोन बनाया गया है. जिसके माध्यम से सभी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति की जाती है. जर्जर तार नहीं बदले जाने की वजह से फाल्ट की समस्या बनी रहती है. कई ऐसे पंचायत है जहां पेयजल की समस्या है. वहां बिजली आपूर्ति समय पर करना अनिवार्य है. फिर भी यह नहीं हो रहा है. इससे संबंधित जवाब देने के लिए कोई विभागीय कर्मी या अधिकारी मौजूद नहीं रहे. इसके अलावा सरकार के तरफ से चलाई जा रही सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पिछले दिनों सरकार के तरफ से की गयी पेंशन योजना में बढ़ोतरी को लेकर खुशी जाहिर की गयी. साथ ही मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं कई योजनाओं पर भी चर्चा कर उनके समस्या एवं निदान पर बिंदुवार चर्चा की गयी. अंत में समहुता गांव से पहुंचे एक व्यक्ति को सीओ डॉ शोभा कुमारी व अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप से बासगीत परचा दिया गया. सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी पंचायत में वैसे लोगों को चिन्हित किया गया है. जिन्हें परचा देना है. अभियान बसेरा टू के तहत चयनित लोगों की सूची वरीय पदाधिकारी को भेजी गयी है. सहमति मिलते ही उन्हें भी परचा दिया जायेगा. इस बैठक में बीपीआरओ ममता कुमारी, चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अशोक कुमार, बीइओ ज्ञानू प्रताप सिंह, बीएओ शशि रंजन प्रसाद यादव, सदस्य दयानंद सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel