24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: शौचालय विहीन परिवारों को करें चिह्नित

डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जल-जीवन- हरियाली अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष किया.

बक्सर

. डीएम डॉ विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जल-जीवन- हरियाली अभियान एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष किया. डीएम द्वारा अवगत कराया गया कि जल-जीवन-हरियाली अभियान मुख्यमंत्री, की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में सम्मिलित है. सभी संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक अव्ययों में कार्य योजना बना कर शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करें.

बैठक में जल-जीवन- हरियाली अभियान अंतर्गत ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, लोग स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कृषि विभाग भूमि संरक्षण, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग, ब्रेडा के कार्यों का मुख्य रूप से समीक्षा की गयी. वर्ष 2025-26 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप उपलब्धि व शेष योजनाओं को यथाशीघ्र पूर्ण करने का निदेश दिया. नए जल स्रोतों के सृजन में कृषि विभाग, मनरेगा व मत्स्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के अनुश्रवण के लिए उप विकास आयुक्त बक्सर को निर्देश दिया . लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा के क्रम में जिला समन्वयक को निर्देश दिया कि महादलित टोला में शौचालय निर्माण में धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तेजी लाने के कहां. शौचालय विहीन परिवारों को चिह्नित कर शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करने को निर्देश दिया. ग्राम पंचायतों में डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव एवं साफ-सफाई के स्तर में सुधार लाने के लिए निर्देश दिया. सभी ग्राम पंचायतों के प्रत्येक वार्डों में डोर टू डोर कूड़ा डाटा कलेक्शन कार्य को शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया . बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सहायक निदेशक भूमि संरक्षण, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, जिला मिशन प्रबंधक जल जीवन हरियाली शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel