बक्सर. बिहार पुलिस सप्ताह के तीसरे दिन सोमवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें नशामुक्ति जागरूकता अभियान के तहत पैदल मार्च व नुक्कड़ नाटक के अलावा पेंटिंग प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम शामिल हैं. महिला थानाध्यक्ष कनिष्का तिवारी की देखरेख में नगर भवन में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं ज्योति प्रकाश चौक समेत अन्य जगहों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशामुक्ति का संदेश दिया गया. इससे पहले पैदल मार्च निकाला गया, जो महिला थाने से होकर मुनीम चौक होते हुए किला मैदान में जाकर समाप्त हुआ. इसमें हावर्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया जिसमें अदिति पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसमें यूनिक, रवि रंजन, श्रेया, अदिति, मुस्कान, निकुंज रचना, मनीषा, प्राची, खुशी आदि मौजूद थी. आयोजन को सफल बनाने में शिक्षक रोहित, राजा, रजनीश ठाकुर, राहुल तिवारी व मनसा राय ने अपना योगदान दिया. जाहिर है कि पुलिस कप्तान शुभम आर्य के नेतृत्व में 22 फरवरी से कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. साप्ताहिक कार्यक्रम के चौथे दिन मंगलवार को महिला एवं बाल सशक्तीकरण व साइबर अपराध सत्र आयोजित किया जायेगा. वहीं, 27 फरवरी को आखिरी दिन किला मैदान में खेल प्रतियोगिता से पुलिस सप्ताह का समापन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है