बक्सर. नगर परिषद बक्सर का कार्यपालक पदाधिकारी एक बार फिर कोर्ट के आदेश पर मनीष कुमार को बुधवार को बनाया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को कार्यभार संभाल लिया है. इसके साथ ही बक्सर कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर चल रहे गतिरोध फिलहाल समाप्त हो गया है. मनीष कुमार ने कार्यभार कार्यपालक पदाधिकारी कुमार ऋत्विक से प्राप्त किया. इस दौरान कार्यभार संभालने के बाद नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार का स्वागत नगर परिषद के स्वच्छता अधिकारी रवि कुमार सिंह एवं सिटी मैनेजर नीरज झां के साथ ही कर्मियों ने भी गुलदस्ता देकर स्वागत किया. इसके साथ ही नगर परिषद एक बार फिर बुधवार को विभागीय कार्यों के तहत कराये जा रहे कार्यों को अमली जामा पहनाने वाले संवेदकों की भीड़ लगी रही. अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए इन संवेदकों की ही जमावड़ा ज्यादा दिखी. ज्ञात हो कि बक्सर नगर परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी के पद पर कुमार ऋत्विक ने 16 अगस्त को योगदान दिया था. जिसके बाद नगर परिषद कार्यालय परिसर में शांति छा गई थी. लेकिन मनीष कुमार के नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को योगदान करने के दौरान कार्यक्रम के रूप में समर्थकों की भीड़ लग गयी. काफी संख्या में लोग अधिकारी के कार्यालय में उनको स्वागत करने के लिए पहुंच गये. लोगों द्वारा स्वागत किया गया. अधिकारी का समय काफी महत्वपूर्ण है़ अनावश्यक बैठ कर समय बर्बाद न करें, कार्यालय में लगे फ्लैक्स बोर्ड को कार्यालय से बाहर फेंक दिया गया. यह सब ईओ मनीष कुमार के स्वागत में पहुंचे लोगों ने किया. पदभार ग्रहण करते ही गैर कार्यालय कर्मियों ने कार्यालय की स्थिति को अपने अनुसार बनाने में लग गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

