22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: 108 कुंडीय गायत्री शक्ति संवर्धन महायज्ञ कलश शोभायात्रा के साथ शुरू

नगर के आईटीआई परिसर में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला कलश शोभायात्रा के साथ मंगलवार को शुरू हो गया.

बक्सर. नगर के आईटीआई परिसर में आयोजित होने वाले 108 कुंडीय गायत्री शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ सह विराट पुस्तक मेला कलश शोभायात्रा के साथ मंगलवार को शुरू हो गया. कलश यात्रा आईटीआई परिसर से मंगलवार को निकाली गई. नगर भ्रमण एवं जलभरी के बाद संध्या समय में प्रवचन के साथ विधिवत कार्यक्रम शुरू हो गया. चार दिवसीय यज्ञ के दौरान विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन होगा. इसके साथ ही मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के आईटीआई परिसर से कलश शोभा यात्रा निकाली गई. शोभा यात्रा सुबह निकलकर चरित्रवन के रास्ते वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए रामरेखाघाट पहुंचा. जहां मंत्रोच्चार के बीच गंगा का जल कलश में लेने के बाद श्रद्धालु पीपी रोड होते हुए मुनीम चौक पहुंचे. जहां से यमुना चौक होते हुए मेन रोड में प्रवेश किया. उसके बाद सत्यदेव गंज होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचा. जहां से स्टेशन रोड, ज्योति प्रकाश चौक के बाद जेल पईन रोड होते हुए आईटीआई परिसर पहुंच संपन्न हो गया. इसके बाद संध्या चार बजे से शांति कुंज से पहुंची वरिष्ट टोली के माध्यम से कथा प्रवचन का दौर शुरू हो गया. इस दौरान श्रद्धालुओं द्धारा विभिन्न देवी देवताओं के मुद्रा में शामिल रहे. वहीं महिला एवं पुरूष श्रद्धालुओं ने माथे पर कलश व पुस्तक लेकर भगवान का जयघोष करते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वहीं जयघोष के साथ पूरे नगर में भ्रमण किया गया. मौके पर जिला मुख्य ट्रस्टी रामानंद तिवारी, सिंघनपुरा शक्ति पीठ ट्रस्टी रामशंकर ओझा, तेज नारायण ओझा, अरूण कुमार राय, लव जी चौबे समेत अन्य शामिल रहे. इसकी जानकारी तेज नारायण ओझा ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें