20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर जाम, एनएच-922 पर लंबी वाहन कतार

गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर शुक्रवार को अहले सुबह ही लंबे समय के बाद वाहनों की लंबी लाईन लग गई. जिसमे ज्यादातर बालू लदे वाहनों की कतार लगी रही.

बक्सर

. गोलंबर टर्निंग पॉइंट पर शुक्रवार को अहले सुबह ही लंबे समय के बाद वाहनों की लंबी लाईन लग गई. जिसमे ज्यादातर बालू लदे वाहनों की कतार लगी रही. जाम की स्थिति भरौली गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर विभिन्न दिशाओं से बड़े वाहनों के पहुंचने एवं संकीर्ण गोलंबर होेने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा. जिसका असर जिलेे के वीर कुंवर सिंह पुल के रास्ते बक्सर गाेलंबर होते हुए दलसागर तक जाम लगी रही. दिन बढ़ने के साथ ही जाम की स्थिति धीरे-धीरे कम हुई. दोपहर तक वाहनों की जाम समाप्त हो गया तथा बक्सर पटना एनएच पर वाहनों का परिचालन समाप्त हो गया. गुरुवार की रात्रि में ही नो इंट्री समाप्त होने के बाद बक्सर गोलंबर पर विभिन्न दिशाओं से वाहन पहुंच गये. एक साथ काफी संख्या में वाहनों के पहुचंने से आवागमन प्रभावित हो गया. जिससे वाहनों के कारण आवागमन नगर के साथ राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर प्रभावित हो गया. लोगों की परेशानी सुबह में ही गोलंबर से आवागमन को लेकर बढ़ गयी. राष्ट्रीय उच्च पथ-922 पर 7 किलोमीटर से ज्यादा लंबी लाइन लगी रही. इस दौरान इमरजेंसी वाहनों के साथ ही विद्यालय के भी वाहनों को आवागमन में परेशनी हुई. इस रास्ते से इंडियन ऑयल टैंकलोरी की विभिन्न बड़ी गैस के वाहनों एवं टंकी लदी वाहनों को भी जाम से परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि दोपहर तक जाम से नगर वासियों कोे मुक्ति मिली. जाम के कारण वाहन रेंगते हुए चले. जिसके बाद पूरी रात बालू लदे ट्रक समयांतराल पर रेंगते हुए चलते रहे. वही गोलंबर से समय अंतराल पर रुक-रुक कर वाहनों का संचालन होते रहा. गोलंबर पर बक्सर पटना लेन से होकर बड़े वाहनों का संचालन उलटी दिशा में होने से भी दुर्घटना की समस्या हमेशा बनी रही.

बालू लदे बड़े ट्रेलरों के मुुड़ने में हो रही परेशानी से बनी जाम की समस्याभरौली गोलंबर पर वाहनों के जाम का प्रभाव जिले में पड़ा. जिसके कारण गुरूवार की रात को ही जाम की समस्या बालू लदे वाहनों के कारण हो गई. जिसके कारण आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं लंबे समय के बाद जाम की स्थिति कायम होने से लोगों में इस समस्या को झेलने के प्रति फिर से शंका कायम हो गई है. भरौली में जाम के कारण गोलंबर से पटना बक्सर लेन में वाहनों की लंबी लाईन लग गई. जाम की समस्या को लेकर जिला प्रशासन एवं यूपी के बलिया के जिला प्रशासन व पलिस प्रशासन के साथ वार्ता हुई थी. जिसके बाद बक्सर के लिए नासूर बने रहने वाला जाम की समस्या समाप्त हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को अचानक जाम लगने से लोगों में पुरानी यादें ताजा हो गई. लोगों ने फिर से आशंका जताया कि फिर से पुरानी समस्या तो गोलंबर पर जिले वासियों को नहीं झेलनी पड़ेगी. हालांकि पुलिस द्धारा बक्सर गोलंबर को वाहनों से खाली कराया गया. जिससे गोलंबर से विभिन्न दिशाओं में जाने वाले वाहनों को परेशानी नहीं झेलनी पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel