19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेगा ऋण शिविर में 29.45 करोड़ रुपये के किये गये ऋण स्वीकृत

भारतीय रिज़र्व बैंक, वित्त विभाग बिहार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स के दिशा निर्देश में अग्रणी बैंक प्रबंधक बक्सर द्वारा बुधवार को जिला औधोगिक केंद्र बक्सर में मेगा ऋण शिविर संकल्प के तीसरे चरण का आयोजन किया गया.

बक्सर. भारतीय रिज़र्व बैंक, वित्त विभाग बिहार एवं राज्य स्तरीय बैंकर्स के दिशा निर्देश में अग्रणी बैंक प्रबंधक बक्सर द्वारा बुधवार को जिला औधोगिक केंद्र बक्सर में मेगा ऋण शिविर संकल्प के तीसरे चरण का आयोजन किया गया. अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक ने बताया कि जिले में जमा साख अनुपात को बढ़ाने, वार्षिक ऋण योजना में सुधार लाने और जिले के विकास के उद्देश्य से आयोजित शिविर में 999 लाभार्थियों के बीच कृषि, एसएमइ और रिटेल सेक्टर से सम्बंधित 29.45 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किये गए तथा उनमें से 25.20 करोड़ के ऋण 942 लाभार्थियों के बीच वितरित किये गये. शिविर में प्रभारी पदाधिकारी बैंकिंग शाखा बक्सर, सभी बैंकों के जिला समन्यवक, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र बक्सर, जिला प्रबंधक नाबार्ड एवं विभिन्न शाखाओं के बैंक प्रबंधकों शामिल रहे. मध्य विद्यालय में खेल मैदान को लेकर सीएम से की मांग बक्सर. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राओं के हित में आवाज उठाते रहा है. इस क्रम में बुधवार को बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के महासचिव नागेंद्र सिंह ने छात्रों की उज्जवल भविष्य के लिए और उनके बौद्धिक विकास के लिए अभी मुख्यमंत्री से खेल के मैदान की मांग की है. खेलकूद से बच्चों के अंदर आत्मविश्वास और बौद्धिक विकास होता है. इसी संदर्भ में उन्होंने मुख्यमंत्री से हर मध्य विद्यालय के लिए खेल के मैदान की मांग की है. विगत साज मार्च को पटना गर्दनीबाग धरना स्थल पर बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट द्वारा शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को भी प्रमुखता से रखा गया था. धरना का ही देन है कि शिक्षकों का स्थानांतरण कार्य प्रारंभ हो गया. यह बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट के मेहनत का नतीजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel