14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी के लिए ट्रक में हरियाणा से पटना ले जायी जा रही 31.86 लाख की शराब जब्त

उतर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा पुल स्थित वीर कुंवर चेक पोस्ट के पास बुधवार को शराब लदा एक ट्रक पकड़ा गया.

बक्सर. उतर प्रदेश को जोड़ने वाले गंगा पुल स्थित वीर कुंवर चेक पोस्ट के पास बुधवार को शराब लदा एक ट्रक पकड़ा गया. जिसे पुलिस ने जब्त कर ड्राइवर को दबोच लिया. यह कामयाबी मद्य निषेध विभाग की टीम को मिली. गिरफ्तार ट्रक चालक अजीत सिंह हरियाणा प्रदेश के भिवानी जिला अंतर्गत बवानी खेड़ा थाना क्षेत्र के बरसी तहसील निवासी सूरजभान सिंह का पुत्र है. ट्रक से 299 कार्टन शराब बरामद हुई. जिसकी कुल मात्रा 2,655 लीटर तथा कीमत 31 लाख 86 हजार है. इसकी पुष्टि करते हुए मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि बक्सर-पटना हाईवे पर ही कही उसे शराब डिलिवर करना था. इसके लिए एक मोबाइल नंबर से उसे ह्वाटसएप के माध्यम से बातचीत करनी थी. वाहन जांच के दौरान स्कैनर से क्लिनचिट मिल गया था, लेकिन शक होने पर ट्रक को दोबारा रोककर जब बारीकी से तलाशी ली गई तो लकड़ी के बुरादे व बोरियों के बीच छिपाकर रखी शराब का जखीरा देख सभी चकित रह गए. क्योंकि ट्रक को शराब तस्करी के लिए विशेष रूप से मॉडिफाई कर चारों ओर नीचे से ऊपर तक लगभग दो फीट की जगह में लकड़ी का बुरादा और बोरियां रखी गयी थीं. जो ऊपर से सामान्य माल जैसा नजर आ रहा था. उन्होंने बताया कि बरामद शराब विदेशी ब्रांड की रॉयल स्टैग एवं ब्लू इंपिरीयल है. जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि ड्राइवर के संपर्क में रहने वाले शराब तस्करों से व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिए बातचीत हो रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel