बक्सर .
शहर के बाजार समिति परिसर में तकरीबन 21 लाख रुपये मूल्य की 2 हजार 643 लीटर पानी की तरह बहा दी गयी. उक्त शराब मद्य निषेध अधिनियम के तहत अलग-अलग कांडों में उत्पाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में विभिन्न जगहों से जब्त की गयी थी. उसी शराब को जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल की मौजूदगी में बुलडोजर चलाकर नष्ट कर दिया गया. मौके पर प्रभारी उत्पाद अधीक्षक आलोक रंजन व सदर अंचल पदाधिकारी प्रशांत शांडिल्य समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. डीएम ने बताया कि गत सप्ताह जिले के विभिन्न जगहों पर स्थापित चेकपोस्टों पर जांच के दौरान लगभग 34 लाख रुपये मूल्य की 4300 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई थी. इसके अलावा 25 लाख रुपये बाजार मूल्य के 1200 प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप जब्त किये गए थे. जिसमें से 2,643 लीटर शराब को जमींदोज कर दिया गया. इस क्रम में डीएम ने उत्पाद अधीक्षक को विभिन्न चेक पोस्ट पर रैंडम तरीके से खुद जांच करने हेतुू नसीहत दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है