बक्सर
. बिहार में शराबबंदी के बावजूद तस्कर अपने कारनामे से बाज नहीं आ रहे हैं. आलम यह है कि वे नित्य नए तरकीब अपनाकर शराब तस्करी के धंधे को अंजाम देते हैं. हालांकि लाख होशियारी के बाद भी पुलिस के हत्थे चढ़ ही जाते हैं. कुछ इसी तरह का मामला रविवार को वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित चेकपोस्ट पर उजागर हुआ. वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने एक मॉडिफाइड बोलेरो गाड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. उत्पाद निरीक्षक आलोक रंजन ने बताया कि यूपी से आ रही एक बोलेरो को चेकिंग के दौरान रोका गया. गाड़ी की तलाशी ली गई तो पता चला कि वाहन में इंटीरियर डिजाइनिंग कराकर बनाए गए गुप्त तहखाने में विदेशी शराब के टेट्रा पैक छुपाए गए थे. जिसमें कुल 29 कॉर्टन में 1392 टेट्रा पैक 8 पीएम ब्रांड की व्हिस्की बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 250.56 लीटर है. तस्कर की पहचान औद्योगिक क्षेत्र थाना के सोनवर्षा निवासी जटली शर्मा के पुत्र धनजी शर्मा के रूप में हुई. वह उत्तर प्रदेश से शराब लेकर अपने घर जा रहा था. दूसरी ओर शनिवार को एक महिला को 54 लीटर शराब के साथ पकड़कर जेल भेजा गया. वह उतर प्रदेश से शराब लेकर ऑटो रिक्शा से चेकपोस्ट पर पहुंची थी. उसी क्रम में जांच के दौरान उसके बैग में शराब पकड़ी गई. इसी क्रम में रविवार की शाम एक तस्कर को 8.46 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. तस्कर की पहचान शहर के शिवपुरी मुहल्ला निवासी विनोद पाठक के पुत्र निशांत पाठक के रूप में हुई. तलाशी में उसके पास से 8 पीएम ब्रांड की 47 टेट्रा पैक व्हिस्की विदेशी शराब जब्त की गई. जिसकी कुला मात्रा 8.46 लीटर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है