बक्सर .
शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के इस कड़ी में रविवार की रात उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली, जब गंगा स्थित वीर कुंवर सिंह सेतु चेक पोस्ट के पास वाहन जांच के दौरान एक ऑटो से भारी मात्रा में शराब के साथ एक तस्कर पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान नगर के सोहनी पट्टी निवासी नवाब रजक का पुत्र मो. राज उर्फ तौसीफ के रूप में हुई. उसके पास से 24 कॉर्टन शराब की टेट्रा पैक बरामद की गयी. जिसकी कुल मात्रा 216 लीटर है. उक्त शराब ऑटो रिक्शा की छत पर बने तहखाने में छिपाकर रखी गई थी. जिसका भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया. पुष्टि करते हुए उत्पाद अधिकारी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह उतर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत भरौली से शराब लेकर बक्सर पहुंचा था. वाहन चेकिंग के तहत ऑटो को रोका गया और बारीकी से तलाशी की गई. जिसमें तहखाने से शराब बरामद हुई.संघमित्रा एक्सप्रेस से 88 लीटर शराब बरामद
संघमित्रा एक्सप्रेस के से उतारे गई शराब बरामद हुई. बरामद शराब की कुल मात्रा 88.17 लीटर है. शराब एक नंबर प्लेटफार्म पर लावारिस बैग में रखी गई थी. जिसे जीआरपी ने बरामद कर जब्त कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

