चौसा
. चौसा अंचल के अंचल पदाधिकारी गत सप्ताह पहले बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसके चलते उनका स्वास्थ्य ठीक न होने से वे कार्यालय में उपस्थित नहीं हो पा रहे हैं. इस घटना के बाद से अंचल कार्यालय में पदाधिकारी के अभाव में आमजन को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सीओ का उपचार चल रहा है, लेकिन उनकी अनुपस्थिति से चौसा अंचल में भूमि संबंधित कामकाज प्रभावित हो रहा है. खासकर भूमि संबंधी मामलों, नामांतरण, सुधार, भूमि का ऑनलाइन प्रक्रिया, दाखिल-खारिज, और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. कई ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले कई दिनों से अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन सीओ की अनुपस्थिति के कारण उनका काम रुका हुआ है. इस बीच, स्थानीय लोग और समाजसेवी इस मामले में प्रशासन से शीघ्र किसी स्थायी व्यवस्था की मांग कर रहे हैं ताकि प्रभावित लोग बिना किसी रुकावट के अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकें. साथ ही, यह भी आग्रह किया गया है कि अस्थायी तौर पर किसी अन्य सक्षम अधिकारी की नियुक्ति की जाए ताकि कामकाजी स्थिति सामान्य हो सके. अंचल पदाधिकारी के नही रहने से भूमि संबंधित सारे कार्य चौसा अंचल में ठप है. वैसे भी इस अंचल में भूमि से संबंधित सैकड़ों कार्य पूर्व से ही लंबित पड़ा है. ऐसे में एक हफ्ते से बगैर प्रभार का अंचल कार्यालय चलने से लम्बित आवेदनों की संख्या बढ़ता जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है