19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: लापता मंदबुद्धि युवक की जमीन पर जालसाजी का खेल दूसरे को खड़ा कराकर करा दी जमीन रजिस्ट्री

जमीन की लालच में लोग किस हद तक गिर सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में सामने आया है

कृष्णाब्रह्म

. जमीन की लालच में लोग किस हद तक गिर सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के बड़का ढकाईच गांव में सामने आया है. यहां एक मंदबुद्धि युवक के लापता होने का फायदा उठाते हुए कथित लोगों ने न केवल उसकी जमीन पर अवैध कब्जे की साजिश रची, बल्कि रजिस्ट्री ऑफिस में किसी और को खड़ा कराकर छह कठा जमीन की रजिस्ट्री भी अपने नाम करा ली. पीड़ित परिवार की शिकायत पर अब इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है और तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पीड़ित बिक्रम यादव ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि वह दो भाई है. उनके बड़े भाई मल्लू यादव का जन्म से ही मानसिक संतुलन ठीक नहीं था. इसी वजह से उनकी शादी भी कभी नहीं हो पाई. साल 2024 से ही उनका भाई घर से लापता है. परिवार ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में खूब खोजबीन की लेकिन आज तक उनका कोई पता नहीं चल पाया.

रजिस्ट्री ऑफिस में हुआ बड़ा खुलासाइधर जब हाल ही में क्षेत्र में जमीन का सर्वे कार्य शुरू हुआ तो पीड़ित बिक्रम यादव अपने हिस्से की जमीन का रसीद कटवाने के लिए कार्यालय पहुंचे. लेकिन वहां जो जानकारी सामने आई, उसने उनके पैरों तले जमीन खिसका दी. दस्तावेजों की जांच में खुलासा हुआ कि वर्ष 2010 में ही उनके भाई मल्लू यादव की जगह रास बिहारी यादव नामक व्यक्ति को खड़ा कराकर जमीन की रजिस्ट्री करा दी गई थी. यह रजिस्ट्री मौजा रामपुर, थाना नंबर 20 की 6 कठा जमीन से जुड़ी हुई थी.

जालसाजी का आरोपबिक्रम यादव का आरोप है कि इस पूरे प्रकरण में गांव के ही शंकर दयाल यादव, शिवधारी यादव और एक महिला शामिल है. इन तीनों ने मिलकर धोखाधड़ी और जालसाजी के जरिए न केवल उनके भाई की जमीन हड़पने की कोशिश की, बल्कि दस्तावेजों में हेराफेरी भी की.

एफआईआर दर्ज, जांच शुरूपीड़ित की लिखित शिकायत पर कृष्णाब्रह्म थाना में तीनों आरोपियों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel