नावानगर. सोनवर्षा पुलिस ने स्थानीय गांव से एक साल पूर्व अपहृत युवती को ब्रह्मपुर के कांट गांव से बरामद किया गया है. इसकी पुष्टि करते हुए सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि एक साल पूर्व युवती के पिता द्वारा थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से युवती की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही थी. उन्होंने बताया की सूचना प्राप्त हुई कि युवती ब्रह्मपुर के कांट गांव में रह रही है. सूचना पर छापेमारी कर युवती को बरामद कर लिया गया. जिसको कोर्ट में फर्द बयान दर्ज करने के बाद कांट गांव निवासी उसके सास -ससुर को सुपुर्द कर दिया गया. बताया जाता है कि युवती बालिग हैं जो अपने प्रेमी के साथ शादी कर उसके कांट गांव स्थित घर में रहती थी. कोर्ट में युवती ने अपने सास -सदर के साथ रहने की इच्छा व्यक्त की थी.जिसके चलते उसे सास ससुर के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है