केसठ. प्रखंड के केसठ सोनवर्षा मार्ग पर स्थित डिहरा पोखरा शिव मंदिर के परिसर में आयोजित होने वाले आठ दिवसीय सूर्य देव प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गयी. गाजे बाजे के साथ कलश शोभायात्रा में पारंपरिक वस्त्र पहनकर महिला, पुरुष ,श्रद्धालु व भक्त शामिल हुए. इस दौरान देवी-देवताओं के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया.कलश यात्रा डिहरा शिव मंदिर यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर सोनवर्षा होते हुए डिहरा गांव पहुंचा.पुरे गांव का भ्रमण करते हुए डिहरा शिव मंदिर पहुंचा.जहां जल को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विधि- विधान से पूजा- अर्चना के बाद कलश में जल उठाया गया. कलश यात्रा पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचा. जहां यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पुजन कर कलश स्थापित किया गया. यज्ञ को लेकर ग्रामीणों में काफी उत्साह का माहौल रहा.कलश यात्रा को सफल बनाने में यज्ञ समिति के सदस्यों ने जगह-जगह पर कमेटी के लोगों को लगाया था. ताकि किसी को कोई परेशानी नहीं हो. यज्ञ समिति के सदस्य भोलु सिंह ने बताया कि शुक्रवार से भगवान सूर्य देव के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आठ दिवसीय महायज्ञ कमला तिवारी के देखरेख में विधि विधान के साथ शुरू हो गया. जो 6 जून को प्राण प्रतिष्ठा, पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम के बाद संपन्न होगा. उन्होंने बताया कि यज्ञ में साधु संतों का प्रवचन भी होगा.जलयात्रा में डॉ सुरेंद्र चौधरी ,हजारी सिंह ,संजीत सिंह ,टूना सिंह, मांझी सिंह , गर्जन सिंह ,नरेंद्र सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

