बक्सर कोर्ट. 13 सितंबर को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार नेहा दयाल ने बीमा कंपनी, बैंक एवं विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक किया .इस अवसर को उन्होंने उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देश दिया कि निष्पादित किए जाने वाले मामलों को तत्काल चिन्हित करते हुए लिस्ट को विधिक सेवा सदन में जमा करें. उन्होंने कहा कि सरकारी राजस्व की वसूली एवं एवं लंबित मामलों को निष्पादित करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत बड़ा अवसर देता है. वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों को निष्पादित करने के लिए का निर्देश राज्य विधिक सेवा प्राधिकार से दिया गया है. इस अवसर पर बैंक ऑफ़ इंडिया के अभिजीत कुमार, बैंक ऑफ़ बरोदा, जिला माइनिंग कार्यालय, बीएसएनल, नापतोल, श्रम विभाग, जिला परिवहन विभाग, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक के अलावा बीमा कंपनियों के पैनल अधिवक्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

