डुमरांव
. क्षेत्र के तेज तरार चर्चित युवा व जन सुराज पार्टी के जिला सचिव रवि सिन्हा के वाहन पर गुरुवार को बक्सर-पटना फोरलेन पर अज्ञात लोगों के द्वारा पथराव किया गया. घटना नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा दुरी पर हुई. मिली जानकारी के अनुसार रवि अपनी कार से बक्सर से डुमरांव के तरफ जा रहे थे. इसी बीच जैसे ही उनकी कार टोल प्लाजा पार की वहीं दो बाइक पर पांच युवक पहले से ही वहां मुंह ढककर खड़े थे. कार सामने पहुंचते ही उन लोगों द्वारा रवि सिन्हा की गाड़ी पर पांच-छह पत्थर चलाएं गए. कार की गति तेज होने के कारण केवल एक पत्थर ही गाड़ी पर लगा, जो कार के साइड हिस्से में लगा. रवि सिन्हा ने जानकारी दी कि पत्थर चलाने वाले व्यक्तियों ने सामने से शीशे पर चलाया था, लेकिन गनीमत रही कि गाड़ी की गति तेज होने से एक बड़ा बड़ा हादसा टल गया. इस संबंध में नया भोजपुर थाने में रवि ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है तथा घटनास्थल के आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है. पुलिस ने हमला करने वालों की पहचान कर रही है जल्द ही कार्रवाई का भरोसा दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

