बक्सर. जिला के विभिन्न प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में परीक्षा के बाद उत्तर पुस्ततिकाओं का मूल्यांकन संकुल संसाधन केंद्रों पर सुचारु रूप से शुरू हो गया है. इसके तहत बक्सर प्रखंड के 19 सीआरसी केद्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है. जिसमें विभागीय निर्देश के आलोक में अपने विद्यालय के बच्चों का शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन नहीं करेंगे. दूसरे विद्यालय के शिक्षक कॉपियों का मूल्यांकन कर रहे है. मूल्यांकन कार्य 25 सितंबर तक पूरा कर लिया जायेगा. वहीं 27 सितंबर को विद्यालयों में पीटीएम की बैठक आयोजित की जायेगी. ज्ञात हो कि पहली से आठवीं कक्षाओं की बच्चों की परीक्षा 10 सितंबर से 18 सितंबर तक ली गई है. जहां विभागीय निर्देश के आलोक में त्वरित परीक्षा परिणाम को देखते हुए मूल्यांकन कार्य कराया जा रहा है. जिससे समय पर परिणाम घोषित किया जा सके. इस संबंध में सदर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि निर्धारित समय से परिणाम घोषित करने के लिए समयानुसार सभी सीआरसी को कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए निर्देश दिया गया है. जिससे विभागीय निर्देश के अनुसार परिणाम घोषित समय से किया जा सके. दूसरे विद्यालयों के बच्चों की मूल्यांकन संकुलाधीन विभिन्न विद्यालय की उत्तरपुस्तिकाओं को गोपनीय रूप से संकुल पर जमा किया गया. मूल्यांकन कार्य में विभिन्न विद्यालय के शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया है. संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने विद्यालय के बच्चों की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कार्य नहीं करेंगे. उच्च माध्यमिक विद्यालय नचाप के संचालक सह प्रभारी प्रधानाध्यापक मुक्तेश्वर प्रसाद ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में गोपनीयता का ख्याल रखा गया है. मूल्यांकन कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों को दो ग्रुपों में रखा गया है. हरेक ग्रुप में एक एक प्रधान वीक्षक रखा गया है. जिनकी देख रेख में मूल्यांकन कार्य चल रहा है. मूल्यांकन कार्य में समन्वयक सुशील कुमार के अलावा अभिमन्यु सिंह, रविरंजन कुमार, अमित कुमार, अमृतेश कुमार, दुर्गेश कुमार, अजय कुमार, जैनेंद्र कुमार, राजू प्रसाद, कुमारी प्रज्ञा सिंह, राजेश कुमार, नवीन कुमार चौरसिया, सुजीत कुमार, प्रतिभा राय सहित शिक्षक मूल्यांकन केंद्र पर उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

