11.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना जानलेवा साबित हो सकता है : संदीप कुमार

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर में वाहन चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बक्सर. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत शनिवार को स्थानीय बस स्टैंड परिसर में वाहन चालकों के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना था. प्रशिक्षण सत्र का नेतृत्व एमवीआई संदीप कुमार ने किया, जिन्होंने चालकों को परिवहन विभाग के नियमों और सुरक्षित ड्राइविंग के तरीकों की विस्तार से जानकारी दी. एमवीआइ संदीप कुमार ने वाहन चालकों को बताया कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं नियमों की अनदेखी, तेज रफ्तार, नशे में वाहन चलाने और हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग न करने के कारण होती हैं. यदि वाहन चालक परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित नियमों का ईमानदारी से पालन करें, तो दुर्घटनाओं में काफी हद तक कमी लाई जा सकती है. उन्होंने बताया कि सड़क पर चलते समय धैर्य, अनुशासन और सतर्कता सबसे महत्वपूर्ण है.

प्रशिक्षण के दौरान चालकों को ओवरस्पीडिंग से होने वाले खतरों, सुरक्षित दूरी बनाए रखने, लेन ड्राइविंग, संकेतकों के सही उपयोग और पैदल यात्रियों को प्राथमिकता देने के बारे में समझाया गया. इसके साथ ही भारी वाहनों के चालकों को मोड़ पर सावधानी बरतने, समय-समय पर वाहन की तकनीकी जांच कराने तथा थकान की स्थिति में वाहन न चलाने की सलाह दी गयी. एमवीआइ ने यह भी कहा कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करना जानलेवा साबित हो सकता है. उन्होंने सभी चालकों से अपील की कि वे यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें और यदि आवश्यक हो तो सुरक्षित स्थान पर वाहन रोककर ही फोन पर बात करें. साथ ही उन्होंने वैध ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन के कागजात, बीमा और प्रदूषण प्रमाण पत्र हमेशा अद्यतन रखने की आवश्यकता पर जोर दिया. कार्यक्रम में उपस्थित वाहन चालकों ने प्रशिक्षण को उपयोगी बताते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से उन्हें अपनी गलतियों को समझने और सुधारने का अवसर मिलता है. कई चालकों ने यह भी संकल्प लिया कि वे भविष्य में यातायात नियमों का पालन करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel