बक्सर. निर्वाचन आयोग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के चारों विधानसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जांच शुरू कर दी है. यह जांच मतदान प्रतिशत कम होने के कारणों का पता लगाने के लिए की जा रही है ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.
इस जांच के दौरान, निर्वाचन आयोग के अधिकारी मतदाताओं से संपर्क करेगा और उनकी राय लेगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि मतदान प्रतिशत कम होने के पीछे क्या कारण हैं. इसके अलावा, आयोग मतदान प्रक्रिया में सुधार के लिए भी काम करेगा. निर्वाचन आयोग की इस कार्रवाई से उम्मीद है कि आगामी विधान सभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी. विधानसभा चुनाव 2025 को मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर अभी से चुनाव आयोग तैयारी में जुट गया जिसको लेकर अवर सचिव निर्वाचन विभाग ने आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के निमित मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाना है. जिसको लेकर विभिन्न उपायों पर विचार कर रणनीति बना रहा है.इसी संबंध में प्रत्येक विधान सभा में किसी एक न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र का चयन कर फील्ड सर्वेक्षण करने का निदेश जारी किया है. मतदान केन्द्र का चयन करते समय इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि यह मतदान केन्द्र बेसलाइन एवं एंडलाइन कैप सर्वे 2024 में चिन्हित मतदान केन्द्रों से अलग होना चाहिए एवं न्यूनतम मतदान प्रतिशत वाला होना चाहिए. अवर निर्वाचन पदाधिकारी, बक्सर दीपांकर कुमार ने बताया कि विधान सभा 2025 की तैयारी शुरू कर दिया गया है इसको लेकर जिले के चारों विधान सभा एक -एक बूथ जहां पर मतदान पूर्व विधानसभा और लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम है वैसे बूथ पर जाकर आम लोगों से मिलकर मतदान प्रतिशत कम होने का कारण जाना जायेगा.
कम मतदान होने वाले केंद्र का किया जायेगा फील्ड स्टडी :
विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए चुनाव आयोग कर रहा है फील्ड स्टडी जिसको लेकर विभाग के गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र की फील्ड स्टडी के लिए अवर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा किया जाना है. विभाग द्वारा उपलब्ध होगा ऐप्लीकेशन फील्ड स्तर पर इन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करेंगे और वहां मतदान प्रतिशत कम रहने के कारणों का विश्लेषण विभाग द्वारा उपलब्ध प्रश्नावली के आधार पर किया जायेगा. और उस डाटा को ऐप्लीकेशन के माध्यम से विभाग अपलोड किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

