बक्सर
. जिले के सभी सरकारी विद्यालयों का ग्रीष्म काल में 7 अप्रैल से 1 जून (ग्रीष्मावकाश के पूर्व) तक जिले में प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों का संचालन पूर्वाह्न 6:30 बजे से 12:30 बजे अपराह्न तक समय सारणी के अनुसार करने का निदेश दिया गया है. इसको देखते हुए महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना अन्तर्गत कार्यरत सभी शिक्षा सेवक, शिक्षा सेवक (तालिमी मरकज़) को निदेश दिया गया है कि अपने कार्यरत विद्यालय के पोषक क्षेत्र के 6-14 आयु वर्ग के नामांकित बच्चों को पूर्वाह्न 6:00 बजे से तैयार कराकर पूर्वाह्न 6:30 बजे चेतना-सत्र के समय विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. वहीं प्रतिदिन अपराह्न 1:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक अपने पोषण क्षेत्र के बच्चों का कोचिंग कक्षा का संचालन कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा एवं साक्षरता ने निर्देश दिया है. वहीं पत्र के माध्यम से कहा है कि असाक्षर महिलाओं का केन्द्र संचालन अपराह्न 3:00 बजे से 4:00 बजे तक करना सुनिश्चत करेगें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है