9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रखंड कार्यालय में डीएम ने की समीक्षा बैठक, एक सप्ताह में शिकायतों के निष्पादन का निर्देश

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिला पदाधिकारी साहिला के द्वारा डुमरांव प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी.

डुमरांव. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को जिला पदाधिकारी साहिला के द्वारा डुमरांव प्रखंड कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीएम राकेश कुमार, बीडीओ संदीप पांडे सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे. बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि आम जनता से जुड़े सभी मामलों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. जिला पदाधिकारी ने विशेष रूप से जन शिकायत से संबंधित मामलों पर गंभीरता दिखाते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त शिकायतों का निष्पादन एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाए. इसके साथ ही सीडब्ल्यूजेसी, अधियाचित रिपोर्ट, विधायी प्रश्न, सीपी ग्राम, आरटीआइ, सीएम डैशबोर्ड एवं लोक शिकायत से संबंधित लंबित मामलों का भी एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि इन मामलों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को भी महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए. जिला पदाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों का नियमित निरीक्षण किया जाए और शिक्षकों की उपस्थिति पर सतत निगरानी रखी जाए. साथ ही विद्यालयों में चल रहे आधारभूत संरचना से संबंधित कार्यों की गुणवत्ता की भी जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया, ताकि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जा सके. इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी ने परिमार्जन एवं अन्य लंबित मदों के शीघ्र निष्पादन पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और निर्धारित समय सीमा के भीतर लंबित कार्यों को पूरा करें, जिससे आम जनता को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े. समीक्षा बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी द्वारा डुमरांव प्रखंड परिसर में जनता दरबार का भी आयोजन किया गया. जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे. प्राप्त आवेदनों पर जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को विभागीय नियमों के अनुसार त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जनता दरबार प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त माध्यम है और इसके माध्यम से समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाना चाहिए. कुल मिलाकर, जिला पदाधिकारी की इस समीक्षा बैठक और जनता दरबार से प्रशासनिक कार्यों में गति लाने और आम जनता को राहत देने की दिशा में ठोस पहल देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel