केसठ
. प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में शनिवार को सुरक्षित शनिवार कार्यक्रम के तहत बच्चों को आपदा से बचाव को लेकर जागरूक किया गया. वही मध्य विद्यालय केसठ में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार के नेतृत्व में इस दौरान विशेष रूप से पानी में डूबने से बचाव और बाढ़ की स्थिति में सुरक्षा उपायों पर विस्तार से जानकारियां दी गई. कार्यक्रम के तहत शिक्षकों ने बच्चों को बताया कि बाढ़ या अधिक वर्षा के समय सावधान एवं सतर्क रहना चाहिए. बिना जरूरत पानी के पास न जाएं और जल भराव वाले इलाकों से दूरी बनाकर रखें.पानी में डूबने से बचने के लिए तैराकी का महत्त्व, जीवन रक्षक उपकरणों का प्रयोग करने और समय रहते मदद लेने की प्रक्रिया पर विशेष चर्चा की गयी. प्रधानाध्यापक ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों को सतर्क और सजग बनाना है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में वे स्वयं के साथ-साथ दूसरों की भी मदद कर सकें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

