डुमरांव. इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में नवरात्र आगमन को लेकर नगर सहित ग्रामीण बाजारों में चहल-पहल बढ़ गयी है. आज से शुरू हो रहे नवरात्र के लिए रविवार से ही लोगों ने अपने घरों और देवी मंदिरों की साफ-सफाई की. नव दिनों तक चलने वाले नवरात्र में पूजा पाठ के लिए प्रखंड के विभिन्न बाजारों में पूजा समाग्री की खरीदारी को लेकर दुकानों पर भीड़ लगी रही, जहां दुकानों पर नारियल, चुनरी सहित अन्य पूजा समाग्री की खरीदारी भक्तों ने की. लोगों ने बताया कि नवरात्र आगमन पर मंदिरों के साथ-साथ घरों में भी साफ सफाई अभियान चलाया गया, जब कि कुछ जगहों पर नवयुवकों के द्वारा गली मोहल्ले की सफाई की गयी. वहीं दूसरी ओर विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा पूजा पंडालों में कलश स्थापना की तैयारी की गयी है, जहां आज नवरात्र के पहले दिन से विधिवत रूप से कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाएगी, जिसको लेकर नौ दिनों तक मां दुर्गा का पाठ किया जायेगा, नवरात्र आगमन को लेकर विभिन्न जगहों पर भक्तिमय वातावरण बनने लगा है. कोरानसराय पूजा समिति के सचिव राजीव राज तिवारी उर्फ छोटे तिवारी ने बताया कि इस बार के नवरात्र में मां दुर्गा के आगमन को लेकर भव्य एवं आकर्षक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जहां नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर प्रथम शैलपुत्री मां की पूजा अर्चना की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

