डुमरांव. खरीफ मौसम की शुरुआत और रोहिणी नक्षत्र के आगमन के साथ ही खेतों की तैयारी का समय आ चुका है, लेकिन क्षेत्र की प्रमुख नहरों में पानी की कमी देखी जा रही है. परिणामस्वरूप कई स्थानों पर कृषि भूमि में नमी नहीं बन पा रही है, जिससे बीज डालने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है. रोहिणी नक्षत्र को कृषि परंपरा में शुभ माना जाता है और यह समय खेतों की जुताई, बीज भिगोने और नर्सरी तैयार करने के लिए आदर्श होता है. लेकिन इस वर्ष क्षेत्रीय नहरों में जल प्रवाह सामान्य से काफी कम है. विशेषकर ढेंका, सोवा, बेलाही, और आसपास के इलाकों में नहरें पूरी तरह सूखी नजर आ रही हैं. नहरों में जल प्रवाह बाधित होने से खरीफ फसलों की शुरुआत प्रभावित हो रही है. खेतों में समय पर नमी न आने से बीजों की अंकुरण प्रक्रिया भी धीमी हो सकती है. सिंचाई चक्र की यह अनियमितता खेतों की उत्पादकता पर प्रभाव डाल सकती है, विशेषकर तब जब मौसम का मिजाज भी अस्थिर बना हुआ है.
सिमरी. सिमरी पुलिस ने गुरुवार के अहले सुबह तीन पेटी विदेशी शराब व बीना नंबर प्लेट की बाइक जब्त की है. पुलिस द्वारा गंगौली दुबौली मार्ग पर वाहन सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार बाइक पर बोरा लाद कर आता हुआ पुलिस को दिखायी दिया. पुलिस ने बाइक रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार तेजी से भागने लगा. पुलिस भी खदेड कर बाइक सवार को पकड़ने की प्रयास करने लगी, लेकिन बाइक सवार तस्कर एकौना टांड मैदान के समीप बाइक व शराब छोड़ कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गया. पुलिस द्वारा बाइक को जब्त कर बोरा की तलाशी ली गयी, तो बोरा से तीन पेटी यानी कुल 60 लीटर शराब बरामद की गयी. पुलिस ने बाइक व शराब को जब्त कर थाना ले आयी. थानाध्यक्ष कमलनयन पाण्डेय ने बताया की बीना नंबर प्लेट की बाइक जब्त की गयी है. बाइक के चेसीस नंबर से जांच पड़ताल की जा रही है. फरार शराब तस्कर की पहचान तय कर जल्द धंधेबाज को गिरफ्तार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है