12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: समाज की रीढ़ हैं मजदूर, इनके परिश्रम के बिना विकास की कल्पना अधूरी : किरण

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया

चौसा

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर नगर पंचायत कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसका उद्घाटन नगर पंचायत के मुख्य पार्षद किरण देवी एवं कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया. मजदूर वर्ग के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और उनके श्रम को समाज में सम्मान दिलाने के उद्देश्य से आयोजित उक्त कार्यक्रम में मुख्य पार्षद किरण देवी ने कहा कि मजदूर समाज की रीढ़ होते हैं.

उनके परिश्रम के बिना विकास की कल्पना अधूरी है. चौसा नगर पंचायत श्रमिकों की भलाई के लिए लगातार कार्य कर रही है और भविष्य में भी उनके अधिकारों की रक्षा के लिए तत्पर रहूंगी. मजदुर दिवस को मजदूरों की गरिमा को समझने एवं उनका साथ देने का प्रतीक बताते हुए कहा कि चौसा नगर पंचायत का यह आयोजन मजदूरों के मन में आत्मसम्मान एवं ऊर्जा का संचार करने वाला सिद्ध हुआ, और यह एक उदाहरण बन गया कि किस प्रकार प्रशासन और जनप्रतिनिधि मिलकर श्रमिकों के साथ खड़े हो सकते हैं.कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार ने कहा कि हमारे नगर पंचायत की सफाई, निर्माण, रखरखाव तथा अन्य बुनियादी सेवाएं मजदूर भाइयों की मेहनत का प्रतिफल हैं. नगर प्रशासन श्रमिकों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करता है और आगे भी उनके लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू की जाएंगी. कार्यक्रम के दौरान कई श्रमिकों को प्रतीकात्मक उपहार एवं मिठाइयां भेंट की गईं. साथ ही, सभी मजदूरों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की गई थी. कार्यक्रम में उपमुख पार्षद प्रतिनिधि विकास राज, अशोक यादव, शैलेश कुशवाहा, चंदन कुमार चौधरी, आनंद कुमार रावत, महेंद्र पांडे, विजय राम, मुकेश कुमार यादव, मंटू चौरसिया, भारत पांडे, ईश्वर यादव, दीपक चौधरी, दिलबहार पासी, जितेंद्र यादव, तेज नारायण यादव, मंगलदेव पासवान, रामेश्वर चौहान, विनोद यादव आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel