ब्रह्मपुर
. स्थानीय नगर पंचायत में पुलिस ने गुप्त सूचना के आलोक में छापेमारी कर अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. नगर पंचायत निवासी टेगांरी रवानी व उसकी पत्नी उर्मिला देवी को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 55 लीटर शराब जब्त की गई है. सोमवार की रात गुप्त सूचना मिला कि पति पत्नी द्वारा घर में शराब की बिक्री की जा रही है. सूचना के आलोक में वहां छापेमारी की गई तो 55 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ. अवैध शराब की धंधे में संलिप्त दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

