चौसा
. निर्माणाधीन 1320 मेगावाट बक्सर थर्मल पावर प्लांट की सुरक्षा गुरुवार से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल सीआइएसएफ ने संभाल लिया.प्लांट की सुरक्षा की जिम्मेदारी लेने के बाद गुरुवार की सुबह सीआइएसएफ जवानों के द्वारा प्लांट के मेन गेट पर प्लांट के भीतर जाने वालों की सघन जांच से गेट के बाहर वर्करों की लंबी कतार लग गयी. और काफी अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. जवानों द्वारा बगैर गेट पास के एक भी वर्करों व कर्मचारियों को अंदर नहीं जाने दिया गया. वर्करों ने बताया कि गेट पास नहीं होने के चलते सैकड़ों वर्कर प्लांट के अंदर नहीं जा सके.और उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा. बतादें कि सीआईएसएफ की दो टुकड़ियां प्लांट की सुरक्षा में तैनात हो गयी है. पहली टुकड़ी प्लांट के मुख्य द्वार और संवेदनशील स्थानों की निगरानी करेगी, जबकि दूसरी टुकड़ी प्लांट परिसर के अंदर गश्त करेगी. यह प्रबंध राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा को और मजबूत बनाने और किसी भी संभावित खतरे से बचाव सुनिश्चित करेगा. इससे पहले प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था बीआइएसएफ के जिम्मे थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है