डुमरांव
. एक तो भीषण गर्मी उपर से पेयजल की परेशानी, जिसके चलते प्रखंड की कोरानसराय पंचायत स्थित वार्ड संख्या 9 के सैकड़ों लोगों करीब एक सप्ताह पूर्व से ही नल-जल आपूर्ति बंद होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व से ही नल-जल योजना से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है, जिसके कारण इस वार्ड में रहने वाले सैकड़ों लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है. जिसके कारण पीने का पानी दूसरे वार्ड में जाकर लाना पड़ रहा है, ग्रामीणों ने बताया कि इस भीषण गर्मी से जहां लोगों का हाल बेहाल है वहीं पेयजल आपूर्ति बंद होने से मुश्किलें और बढ़ गयी है. नल-जल आपूर्ति बंद होने से सुबह और शाम लोगों भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके कारण गृहणी महिलाओं को एक दूसरे के घर जाकर मांग कर पानी लाना पड़ रहा है, इस संबंध में वार्ड संख्या 9 के नल-जल आपूर्ति केंद्र के अनुरक्षक मोहन तिवारी ने बताया कि इस वार्ड में लगे नल-जल योजना का मोटर जल जाने के चलते करीब एक सप्ताह पूर्व से ही पानी सप्लाई बंद है, जब कि सप्लाई का मेन पाइप भी फटा हुआ है, उन्होंने बताया कि जब मोटर सही था उस समय भी पाइप फटने के चलते हर घर में पानी नही पहुंच पाता जब कि जगह-जगह पाइप भी लिकेंज है, अनुरक्षक मोहन तिवारी ने बताया कि इस वार्ड में नल-जल योजना से 120 कनेक्शन है सभी का पेयजल आपूर्ति बंद है, पेयजल नहीं मिलने से लोगों को बहुत परेशानी हो रही है, उन्होंने बताया कि इस वार्ड में एक भी सरकारी चापाकल तक नहीं है, जिससे लोगों का काम पूरा हो सके, मोहन तिवारी ने बताया कि नल-जल बंद होने की सूचना पीएचइडी विभाग के जेई को 2 जुन को दिया गया था, लेकिन अभी तक मरम्मत नहीं किया जा सका.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है