बक्सर. शनिवार के दिन में इजरी में शॉर्ट-सर्किट होने से से भीषण आग लग गया. आग लगने से तीन परिवार के आशियाने जलकर राख हो गया साथ-साथ मवेशी भी जल गयी, यह घटना शनिवार के दिन करीब 11 बजे लगी, जिसने कुछ ही मिनटों में तीन घरों को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेज थी कि ग्रामीणों को संभलने तक का मौका नहीं मिला और देखते ही देखते विषमभर विंद, ध्रुवशन विंद, राजकुमार विंद तीन परिवारों के आशियाने जलकर राख हो गए. घरों के साथ-साथ घरों में बंधे मवेशी भी आग की चपेट में आ गए. दो मवेशियों भी आग में झुलस गए गये. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. पीड़ित परिवारों के पास अब न रहने को घर है, न पहनने को कपड़े. पूरा सामान जलकर खाक हो गया. ग्रामीणों ने आग बुझाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन संसाधनों की कमी और दमकल की देरी ने नुकसान को बढ़ा दिया. ग्रामीणों ने बाल्टी, हैंडपंप और मिट्टी की मदद से आग को काबू में लाने की कोशिश की.करीब एक घंटे बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ तबाह हो चुका था. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. साथ ही नुकसान का आकलन कर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. ग्रामीणों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही इस हादसे की बड़ी वजह है.कई बार खराब तार और खंभों की शिकायत की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. यह हादसा प्रशासन और बिजली विभाग की लापरवाही की पोल खोलता है. जरूरत है कि समय रहते सुधारात्मक कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से लोगों को बचाया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है