19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमपी उच्च विद्यालय में जिले के प्रथम तीन में शामिल छात्राओं को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही जिले में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं के विद्यालयों में भी खुशी का माहौल कायम हो गया है.

बक्सर.

बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित होने के साथ ही जिले में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं के विद्यालयों में भी खुशी का माहौल कायम हो गया है. जिला के एमपी उच्च विद्यालय की छात्र-छात्राएं बेहतर प्रदर्शन पिछले दो सालों से किया है. इस साल भी जिले के वाणिज्य एवं कला संकाय में जिले के प्रथम तीन की सूचि में तीन छात्राओं ने जगह बनाया है. जिससे उत्साहित विद्यालय प्रबंधन ने तीनों छात्राओं को प्रार्थना सत्र में फूलमाला, मोमेंटाे प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस दौरान बेहतर करने वाले छात्राओं ने अपने जुनियर छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति उत्साहित किया. छात्राओं ने अपने जुनियर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि मोटिवेशन हो सकता है भूल जायें. इससे अधिक अपने शिक्षा ग्रहण पर ध्यान देना होगा. यह गुरूजनों के द्धारा दी गई शिक्षा तथा उसको अपने अंदर अनुशासन में रहते हुए ग्रहण करना होगा. नियमित कक्षाओं में शामिल होना होगा. जिससे उन्हें क्रमवार विषय वस्तु की जानकारी मिलती रहे. इसके साथ ही पढ़ाये गये पाठों को अपने अंदर अनुशासन में आत्मसात करना होगा. प्रतिदिन नियमित रूप से विद्यालय में पढ़ाये गये विषय का घरों में अध्ययन व मनन आवश्यक है. जिससे वह हमारे स्मरण में रहता है. वहीं प्रधानाचार्य अरबिंद कुमार सिंह ने बताया कि इन छात्राओं से प्रेरणा लिजिये. आप भीड़ का हिस्सा नहीं बने बल्कि भीड़ को अपना हिस्सा बनायें. अपने कर्तव्य के प्रति कर्तव्यनिष्ट बने रहे. सम्मानित होने वालों में वाणिज्य संकाय में जिला में प्रथम स्थान पाने वाली रागिनी वर्मा, तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली स्वेता कुुमारी के साथ ही कला संकाय में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सपना कुमारी शामिल रही. वहीं इसको लेकर विद्यालय प्रबंधन में खुशी का माहौल कायम रहा. वहीं इस मौके पर पवन यादव, सत्येंद्र कुमार, वैकुंठ कुमार सिंह, अशोक कुमार, अनिता कुमारी, नूजहत फातमा समेत अन्य शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel