बक्सर.दीपोत्सव पर्व दीपावली पर मंगलवार रात शहर से लेकर गांव तक दीये की रोशनी से जगमग हो गया. धन की अधिष्ठात्री माता लक्ष्मी के स्वागत में शाम होते ही घर-आंगन रंग-बिरंगी रोशनी से नहा गये. चारों तरफ पटाखे फूटने लगे और लोग एक दूसरे को बधाइयां देकर खुशियों का इजहार करने लगे. दीपावली का पर्व कार्तिक मास की अमावस्या को मनाया जाता है. इस अवसर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की आराधना का विधान है. इस दिन लोग देवी-देवताओं के पास दीप दान करते हैं और अपने घरों में चप्पे-चप्पे पर दीप जलाते हैं. इस अवसर पर मिट्टी के दीयों में घी की बत्ती से दीप जलाये. इसके बाद मंदिरों में जाकर दीप दान किए, फिर घर लौटकर रात को पूजा-पाठ कर माता लक्ष्मी से धन व खुशहाली की कामना कीं. इस अवसर पर लोग अपने घरों के पास दरवाजे पर आकर्षक तरीके से रंगोली बनाये हुए थे. बच्चे से लेकर युवकों का उत्साह देखते ही बन रहा था और वे खुशी में पटाखे फोड़ रहे थे. पटाखा की कानफाड़ू आवास आधी रात बाद तक गूंजती रहीं. पर्व को लेकर लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. लोग अपने-अपने मकानों व घरों को इलेक्ट्रॉनिक झालरों से सजाये हुए थे. वही छतों पर मोमबतियां व मिट्टी की दीपक जलाए हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

